![](https://static.wixstatic.com/media/85c06c_9b96a679bacc4a179272b43f220ab344~mv2.jpg/v1/fill/w_692,h_1000,al_c,q_85,enc_auto/85c06c_9b96a679bacc4a179272b43f220ab344~mv2.jpg)
सुन्दरकाण्ड की इस चौपाई से बनेंगे बिगड़ेकाम, वर्तमान मे होगा परिवर्तन परेशानियाँ होंगी दूर ॥
इसका पाठ प्रतिदिन करने से मिलेगा लाभ ....
गरल सुधा रिपु करई मिताई ।
गोपद सिंधु अनल सितलाई ॥
यह चौपाई सुन्दरकाण्ड मे हनुमान जी के लंका मे प्रवेश करते समय लंकिनी द्वारा काही गई है ।
( जो प्रभु श्री राम को ह्रदय मे धारण करते है ) उनके लिए विश अमृत हो जाता है, शत्रु मित्रता करने लगते है,
समुद्र गाय के खुर के बराबर हो जाता है आग्नि मे शीतलता आ जाती है ,यह कहकर लंकिनी ने हनुमान जी लंका मे प्रवेश करके कार्य सफल होने का आशीर्वाद दिया।
इस चौपाई का सीधा मतलब है की जो भी श्रीराम जी की पूजा करता है जो श्रीराम के नाम से रमा है उसके सभी कार्य सफल होंगे, जब किसी भी कार्य की सुरुआत करे, जब कोई काम की सुरुआत करे, तो प्रभु श्रीराम की की जय बोलते हुए हनुमान जी की जय बोलते हुए उस कार्य की सुरुआत करे कार्य जरूर सफल होगा।
प्रभु श्री राम आप पर अपनी कृपा अवश्य ही करेंगे, आपको सभी कार्य क्षेत्रों मे विजय प्राप्त होगी आप सदैव खुश रहेंगे आपका परिवार हमेसा सुखी रहेगा ॥
Report by: Siddharth Tiwari
🚩